उत्तराखण्ड
हरदा ने किया भाजपा पर प्रहार।
संवादसूत्र देहरादून/ काशीपुर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की लीडरशिप को तोड़ना चाहती है। कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर व दबाब बनाकर अपने साथ ला रही है।
रविवार को रामनगर रोड स्थित होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के विरुद्ध है। इसीलिए भाजपा कांग्रेस पर प्रहार कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर व दबाब बनाकर अपनी ओर कर रही है। कहा कि जब भाजपा का ग्राफ गिरेगा, तो लोग कांग्रेस में आएंगे। यह स्थिति 2024 में भी आ सकती है। उन्होंने श्रीलंका का उदारहण देते हुए कहा कि एक साल पहले किसको पता था कि वहां ऐसी स्थिति हो जाएगी।