उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की पहाड़ियों पर हुई भारी बर्फ़बारी
देहरादून / मसूरी /चकराता /अल्मोड़ा : गुरुवार रात मसूरी में मौसम की पहली बर्फ़बारी और साथ ही धनौल्टी, चकराता की पहाड़ियों और गढ़वाल, कुमाऊं के कई पहाड़ी क्षेत्र सफ़ेद चादर से ढक गए,, जिससे स्थानीय ब्यापारियों सहित पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए,, आज सुबह से ही मसूरी, धनौल्टी और चकराता के लिये बाहर से पर्यटक परिवार सहित बर्फ का नजारा देखने को निक़ल पड़े हैं,,, कल भी मसूरी में पहले से पहुंचे पर्यटक होटल के कमरों से निकल माल रोड पर बर्फ़बारी का भरपूर आनंद लेते दिखाई दिए,,,एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते बच्चे आनंदित हो रहे थे,, परिवार संग सेल्फी और वाहनों में गाने की धुन पर नाचते पर्यटक भरपूर लुत्फ़ उठाते दिखाई दिए,,
बर्फ़बारी से जहाँ तापमान में भारी गिरावट आई वहीँ स्थानीय ब्यापारियों के चेहरे भी खिले दिखे,,,पूरे कोरोना काल में जिस तरह बाजार बेजान पड़ा था,, अब फिर रौनक लौटने के साथ ही इस बर्फ़बारी ने पर्यटकों को फिर आकर्षित किया है।।
अल्मोड़ा