आपदा
बादल फटने पर यहां सैकड़ों नाली भूमि पर नकदी धान की फसल बर्बाद।
संवादसूत्र देहरादून/ गोपेश्वर: चमोली जिले के स्यूंण गांव के मज्जू ग्वाड़ में बादल फटने से सैकड़ों नाली भूमि पर नकदी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, साथ ही गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है। लुदांऊ गदेरे पर बना लकड़ी का पुल बहने से गांव की आवाजाही बंद हो गई है।
दशोली ब्लाक के स्यूंण गांव के मज्जू लगा ग्वाड़ में शनिवार रात बादल फटने से ग्रामीणों की 100 नाली जमीन पर धान की पूरी फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही मलवा से दो गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं भारी बारिश होने से लुदांऊ गदेरे पर बना अस्थाई लकड़ी का पुल भी बह गया है। जिससे लुदांऊ और स्यूंण गांव की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। जिससे स्कूली छात्रों को विद्यालय पहुंचना मुश्किल बना हुआ है, वहीं गांव के 150 परिवारों की लाइफ लाइन ध्वस्त होने से मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशानियां खड़ी हो गई है। नव युवक दल अध्यक्ष व समाजसेवी अरूण राणा ने बताया कि मज्जू ग्वाड़ में बादल फटने से 15 परिवारों की लगभग 100 नाली जमीन पर नगदी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि शासन – प्रशासन को मौके का निरीक्षण कर प्रभावितों को खेती व नकदी फसल का मुआवजा दिया जाए। साथ उन्होंने कहा कि लुदांऊ गदेरे में बना लकड़ी का पुल भी बह गया है, जिससे स्कूली छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए बाजार पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। कहा कि लुदांऊ गदेरे पर जल्द से जल्द अस्थाई पुल की व्यवस्था किया जाए।