Connect with us

आईएएस सविन बंसल ने जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार संभाला।

उत्तराखण्ड

आईएएस सविन बंसल ने जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार संभाला।

संवादसूत्र देहरादून: आईएएस सविन बंसल ने सुबह 11:15 बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कोषागार में चार्ज लेने के बाद कचहरी परिसर में संयुक्त कार्यालय व प्रोटोकॉल का निरीक्षण किया। इसके बाद विभिन्न पटलों पर जाकर प्रशासनिक कार्यों का जायजा लिया।

दोपहर दो बजे फेसबुक पर बने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट देहरादून का आधिकारिक पेज भी अपडेट हो गया। प्रोफाइल में सोनिका की जगह सविन बंसल की फोटो लग गई। फोटो बदलते ही इस पेज पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पोस्ट किए गए हजारों कमेंट्स में बड़ी संख्या में दून के बाशिंदों ने जिलाधिकारी को नई जिम्मेदारी की बधाई देने के साथ ही दिल खोलकर जिले की समस्याओं से रूबरू कराया।

नवागत डीएम को दूनवासियों ने कमेंट्स के जरिए बताया कि सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराना, अपराध पर लगाम, भ्रष्टाचार पर नकेल, अतिक्रमण हटवाना, सड़कों को जाम से मुक्त कराने के अलावा स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को समय से निस्तारित कराने की चुनौती सामने रहेगी।

कृष्ण शर्मा ने कहा, उम्मीद है कि नए डीएम के कार्यकाल में वरिष्ठ नागरिकों की सुनवाई बेहतर तरीके से होगी। सीपी जोशी ने कमेंट किया कि उन्हें विश्वास है कि समस्याओं का निस्तारण सिर्फ मार्किंग तक सीमित नहीं रहेगा, अफसरों की जवाबदेही तय होगी। शिकायती पत्रों में कितनी समस्याओं का निस्तारण हुआ, इसकी निगरानी की जाएगी।

आरके सूर्यवंशी ने कमेंट किया कि उम्मीद है डीएम सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी दौरा कर विकास का हाल देखेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा। हरीश आनंद ने लिखा कि ऋषिकेश में गंदगी के 40 फीट ऊंचे पहाड़ बन गए हैं। सड़कें टूटी हैं। नालियां गंदगी से अटी हुई हैं। बदबू से जीना दूभर है। उम्मीद है कि कुछ राहत मिलेगी। हनुमान सेना घंटाघर के कमेंट किया कि सूखा नशा, देह व्यापार, अवैध स्पा सेंटर्स शहर को खोखला कर रहे है। नए डीएम से काफी उम्मीदें हैं। सचानंद बागवानी लिखते हैं कि सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन से आम आदमी को लाभ मिलेगा, ऐसी आस है।

उम्मीदें:-

– विश्वास है कि स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों की निगरानी करेंगे, वार्डों में सड़कों का बुरा हाल है, इससे राहत दिलाएंगे। -आशुतोष वर्मा, ध्रुव नारायण

– आपके आने से देहरादून की सड़कों खासकर दून विवि रोड की हालत सुधर जाए, जाम से राहत मिले। – रोज खान, सुधीर देवली, धीरज तोमर, राजन सिंह

– देहरादून के लिए कानून व्यवस्था चुनौती बनता जा रहा है। राजधानी अपराधियों की शरण स्थली बन रही है। उम्मीद है भयमुक्त वातावरण बनेगा। – देवेंद्र भंडारी, विवेक साजवान, अमित गोयल

– प्रशासन में कई दागी अफसर-कर्मचारी सालों से डटे हैं। इनसे राहत दिलानी होगी। -योगेश बिष्ट

– जीएमएस रोड पर इंजीनियर्स इंक्लेव-2 में जलभराव की समस्या है। आवारा पशुओं का आतंक है। समस्या के निस्तारण की आस है। -रक्षपाल सिंह

– देहरादून के सभी फुटपाथों पर कब्जा है। डीएम साहब सबसे पहले इन फुटपाथों को कब्जा मुक्त करा दीजिए। -मामचंद शाह

– दून में बिजली-पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद है। इन महकमों के अधिकारियों के रवैये में सुधार आएगा। यह विश्वास है। -महेश जोशी

– उम्मीद है डोईवाला में अवैध खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ठोस कार्रवाई करेंगे।- राजकुमार अग्रवाल

– नए डीएम के कार्यकाल में अवैध खनन पर चाबुक चलने का भरोसा है। -दीपक कुमार

– ऋषिकेश के पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में हर साल बारिश का पानी घरों में भर जाता है। इसके लिए भी कुछ करिए।- विनय

– आपके कार्यकाल में नदियों के किनारे बसे लोगों की सुध भी ली जाएगी, ऐसा विश्वास है। विकास योजनाओं से इन लोगों को भी जोड़ा जाएगा।- प्रेम पांचाल

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]