उत्तराखण्ड
आप को सत्ता में लाएंगे तो मिलेगी 24घंटे 300 यूनिट फ्री बिजली: केजरीवाल
संवादसूत्र देहरादून : आज अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा केवल मुफ्त बिजली की घोषणा तक ही सीमित रहा।दिल्ली के मुख्यमंत्री जब पत्रकार वार्ता में पहुंचे तो उससे पहले ही उनके पीछे लगे बैनर में साफ लिखा था कि अगर सत्ता में आए तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, पिछले दिनों हरक सिंह रावत दिल्ली से आते ही उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग की बैठक लेने के बाद 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट पर 50% की छूट की घोषणा कर उत्तराखंड की राजनीति में हंगामा मचा चुके हैं उसके बाद लग रहा था कि उत्तराखंड में जल्द ही आम आदमी पार्टी अपने इस मुद्दे को छिनता देख आक्रामक नजर आएगी वह भी कुछ ऐसा ही पहले मुफ्त बिजली के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास घेरा और दूसरे ही दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री उत्तराखंड आ गए वह भी अचानक एक दिन पहले ट्वीट करके साफ है आम आदमी पार्टी को लग रहा था कि उनका टेस्टेड मुफ्त बिजली का मुद्दा तो उत्तराखंड की बीजेपी सरकार केश करने में जुट गई है ऐसे में आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लग सकती है इसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल से भी नहीं रहा गया और वह दौड़े-दौड़े उत्तराखंड आ गए और कर डाली जमकर घोषणा भाजपा ने 100 यूनिट निशुल्क देने की घोषणा की तो कांग्रेस 200 यूनिट निशुल्क देने की घोषणा कर रही है वही अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर अपना तुरुप का इक्का फेंका है ऐसे में अब उत्तराखंड की जनता को तय करना है कि उनके लिए
उत्तराखंड राज्य में आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की मुख्य पार्टियों के साथ ही आम आदमी पार्टी भी चुनावी मूड में है। इसी क्रम आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रविवार को देहरादून पहुचे। उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त, हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ की घोषणा कर दी।