आर्मी
स्विमिंग पूल में डूबने से आईएमए कैडेट की मौत

संवादसूत्र देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गई है। कैडेट का शव स्विमिंग पूल में मिला है। यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ। 33 वर्षीय कैडेट बालू एस केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाला था। आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) के जरिए स्पेशल कमीशंड आफिसर के लिए चयन होने के बाद कैडेट आइएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। पर तैराकी प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई ।
अकादमी प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना कैडेट के परिजनों के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने के कारण मृत्यु होने के मामले की जांच अकादमी प्रबंधन द्वारा की जा रही है।

