उत्तराखण्ड
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में चौकी इंचार्ज के पेट में लगी गोली,बदमाश भी घायल।
संवादसूत्र देहरादून: देहरादून में महिला के सिर पर गोली मारने के मामले में पुलिस महिला के पति की तलाश में जुटी थी, शनिवार देर आरोपित पति ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। हमले में एक गोली रायपुर थाने के अंतर्गत पड़ती मालदेवता पुलिस चौकी इंचार्ज मिथुन के पेट मे लगी। वहीं बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। दोनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह घायल चौकी इंचार्ज के बेहतर इलाज और बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को रायपुर-थानों रोड स्थित बड़ासी पुल के नीचे एक महिला बेहोशी की हालत में मिली थी दून अस्पताल में जब महिला के सिर का ऑपरेशन किया गया तो उसकी सिर से एक गोली निकली। घायल महिला की पहचान ज्वालापुर हरिद्वार निवासी तानिया पत्नी शुभम निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई। तब से महिला के पति की तलाश की जा रही थी। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला का पति मसूरी किसी होम स्टे में ठहरा हुआ है, ऐसे में पुलिस ने होम स्टे की चेकिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस होम स्टे में पहुंची और पूछताछ करने लगी, जिसकी भनक आरोपित शुभम को लग गई। उसने बाहर निकलते ही पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज मिथुन के पेट मे गोली लग गई। जवाबी हमले में एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। चौकी इंचार्ज को तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके पेट से गोली निकाली गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर मे भी गोली लगी है, उसे भी मैक्स अस्पताल के भर्ती करवाया गया है। चेकिंग के दौरान बदमाश से दो पिस्टल और दो मैग्जीन बरामद हुए हैं।