उत्तराखण्ड
आज रात देहरादून पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, आपदा के हालातों का लेंगे जायजा।
संवादसूत्र देहरादून- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की शाम उत्तराखंड पहुंचेंगे। वह यहां आपदा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और पूरी स्थिति का जायजा लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को राजभवन या बीजापुर गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वह आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। शासन ने अमित शाह के दौरे की पुष्टि की है। उनका कर्यक्रम इस तरह रहेगा।
गृह मंत्री अमित शाह आज 9:55 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से एयरक्राफ्ट से देहरादून के लिए होंगे रवाना, रात 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह, 11:45 बजे गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राजभवन के लिए होंगे रवाना, 12:15 पर अमित शाह राजभवन पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
कल सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे,11:45 से 12:45 बजे तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे, 1 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।