उत्तराखण्ड
चैंपियन नस्ल के कुत्ते के बदले दूसरी नस्ल का कुत्ता देकर ठगे 33 हजार रुपये।
संवादसूत्र देहरादून: महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने दून की महिला को चैंपियन नस्ल के कुत्ते की फोटो भेजकर उन्हें किसी दूसरे नस्ल का कुत्ता थमा दिया और उनसे 33 हजार रुपये ठग लिए। व्यक्ति ने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कैनाल क्लब आफ इंडिया का झांसा भी दिया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार प्रेमनगर के झाझरा निवासी आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने चैंपियन नस्ल के कुत्ते के बच्चे के लिए प्रदीप भौंसले निवासी अम्बे गांव बीके, पुणे, महाराष्ट्र से संपर्क किया। प्रदीप भौंसले ने महिला को आश्वासन दिया था कि यह कुत्ते का बच्चा चैंपियन नस्ल का है और कुत्ते के बच्चे के पिता की फोटो दिखायी थी। आरोपित ने कुत्ते के रजिस्ट्रेशन कैनाल क्लब आफ इंडिया में करवाने के लिए एक एप्लीकेशन फार्म भी भरवाया, लेकिन आज तक रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज नहीं दिए। आरोपित ने कुत्ते के बच्चे की नस्ल चैंपियन बताई लेकिन वह किसी दूसरी नश्ल का है। कुत्ते के बच्चे के एवज में आरोपित ने उनसे साढ़े 33 हजार रुपये ले लिए।