उत्तराखण्ड
रुद्रपुर में मिलेगा जनता का आशीर्वाद: मोदी।
रैली के दौरान पीएम मोदी और सीएम धामी की जुगलबंदी के हुए चर्चे।
संवादसूत्र देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पहली जनसभा है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस रैली को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है. इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है. उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12 बजे जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा।
वहीं, उत्तराखंड बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर पीएम मोदी को लेकर कुछ पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टर में लिखी बातें पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लिखी गई बातें हैं।
- पहली पोस्ट में लिखा है- ‘उत्तराखंड में अपनेपन की अनुभूति हमेशा मेरे साथ रहती है. मैं देखता हूं कि आप भी अपनेपन के उसी हक के साथ, उसी आत्मीयता से मुझसे जुड़े रहते हैं।
- दूसरी पोस्ट में लिखा गया है- ‘उत्तराखंड के लोगों का प्रेम मुझे बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि जब भी अवसर मिलता है, मैं देवभूमि पहुंच जाता हूं और लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं।
सीएम धामी जब भी राज्य के विषयों पर पीएम मोदी से मुलाकात को जाते हैं तो न केवल लंबे समय तक उनके साथ चर्चा करते हैं बल्कि राज्य हित में उन तमाम योजनाओं को भी स्वीकृति मिलती है जो सालों से अटकी रही या राज्य के लिए बहुत जरूरी है। मसलन, देहरादून का सॉंग व कुमाऊँ में जमरानी बांध दो ऐसे मुद्दे रहे जिन पर मुहर पीएम मोदी की हामी के बाद ही लगी।
रुद्रपुर में जिस तरह की जुगलबंदी आज दिखी कुछ वही ट्यूनिंग तब भी दिखी थी जब पीएम आदि कैलाश आये। यहां आने के बाद आदि कैलाश वर्ल्ड वाइड फेमस हो गया और आज इन क्षेत्रों के लिए सीएम धामी की दूरदर्शी सोच के साथ उड़ान योजना के तहत पर्यटकों के लिए हेली सेवाएं भी प्रारंभ हो गयी हैं। आज रुद्रपुर की रैली में भी दोनों काफी देर तक चर्चा करते दिखे, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।