उत्तराखण्ड
छात्रवृत्ति घोटाले में सेवानिवृत समाज कल्याण अधिकारी गिरफ़तार।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक और सेवानिवृत समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने देहरादून के सेवानिवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एसआईटी के विवेचक और एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक नदीम अतहर ने बताया कि, तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी को नालापानी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। मामले में ओम संतोष प्राइवेट लिमिटेड, आईटीआई सहारनपुर रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। संस्थान द्वारा दर्शाये गए अधिकांश छात्रों ने संस्थान में प्रवेश न लेने और ना ही छात्रवृत्ति मिलने की बात कही। बैंक खातों की जांच से पता चला कि संस्थान के संचालक अनिल सैनी ने समाज कल्याण अधिकारी से साठगांठ कर छात्रों के फर्जी प्रवेश दर्शाकर छात्रवृत्ति हड़पी। एसआइटी प्रभारी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपित ने हरिद्वार स्थित सात निजी कॉलेजों के साथ मिलकर फर्जी छात्रों का सत्यापन किया और करीब 3.5 करोड़ रुपये का घोटाला किया।