उत्तराखण्ड
गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला घायल,मुकाबला कर खुद को छुड़ाया।
संवादसूत्र देहरादून/रानीखेत: नगर के समीपवर्ती सिंगोली गांव में सुबह सवेरे गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। घटना के वक्त बुजुर्ग घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर घास काट रही थी। तभी झाडियों में घात लगाए बैठा गुलदार उस पर झपट गया। मगर महिला ने अपना हौसला और हिम्मत टूटने नहीं दिया। पंजों से लगातार वार कर रहे आक्रामक गुलदार का बुजुर्ग ने दराती को ढाल बना डटकर मुकाबला किया। लहूलुहान होने के बावजूद भिडती रही और आखिर में गुलदार महिला को घायल अवस्था में छोड जंगल की ओर निकल गया। बुजुर्ग के सिर पर पंजे के गहरे घाव हैं। उसका नागरिक चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
ताडीखेत विकासखंड के सिंगोली गांव में गुलदार का आतंक थम नहीं रहा। मंगलवार सुबह लगभग साढे नौ बजे घात लगाए गुलदार ने 65 वर्षीय कमला देवी पर हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले से कमला देवी जमीन पर गिर गई। फिर भी बगैर घबराए कमला करीब पांच मिनट तक दराती के सहारे गुलदार से संघर्ष करती रही। गुलदार के हमलावर होने पर गांव में हड़कंप मच गया। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर निकल गया।आनन-फानन में लहूलुहान हालत में कमलादेवी को गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। महिला के सिर व हाथ पर पंजे के गहरे निशान हैं। आठ माह पूर्व भी गुलदार ने गांव के ही भूतपूर्व सैनिक गोविंद सिंह पंवार पर हमला कर दिया था। इधर गुलदार की धमक बढ़ने से क्षेत्र के लोग दहशत में है।