उत्तराखण्ड
सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा को लेकर ये हुआ बड़ा फैसला,एक क्लास में 22 बच्चे बैठाए जाएंगे।
संवादसूत्र देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं टर्म-1 की परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब एक क्लास में सिर्फ 22 बच्चों को बैठाया जाएगा. साथ ही सभी बच्चों को परीक्षा में मास्क लगाकर आना होगा।
अगर कोई स्कूल 22 से अधिक बच्चों को एक कक्षा में बैठाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीआपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. 10वीं के पहले टर्म की मेजर विषयों की परीक्षा 30 नवंबर से, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से कराई जाएगी. वहीं, माइनर विषयों की परीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है.इधर बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. साथ ही बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को बैठाने की भी व्यवस्था कर ली गई है।
परीक्षा केंद्रों पर सभी की होगी थर्मल स्क्रीनिंग,
परीक्षा केंद्रों पर सभी के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी. अगर किसी भी छात्र में कोई भी लक्षण मिलेगा तो उसे अलग कमरे में बैठाया जाएगा.