उत्तराखण्ड
देवीधुरा में नौ मिनट चली बग्वाल,चार खामों के बीच खूब बरसे फल-फूल।
संवादसूत्र देहरादून/चंपावत : कोरोना महामारी के दो साल बाद मां बाराही धाम में शुक्रवार को ऐतिहासिक बग्वाल (पाषाढ़ युद्ध) फल व फूलों से खेली गई। इस बार करीब नौ मिनट बग्वाल चली और आखिर क्षणों में परंपरानुसार पत्थर भी चले। करीब 25 लोगों को इस युद्ध मे हल्की चोट भी आई। मेडिकल टीम ने मौके पर उनका उपचार किया। इस बग्वाल को देखने के लिए मैदान में, रास्तों पर और घरों की छत पर करीब 25 से तीस हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। बग्वाल में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने इस वर्ष से इस आयोजन को राज्य मेले के दर्जा दिया है। बाराही धाम को मानसखंड सर्किट से भी जोड़ा जाएगा।
इससे पूर्व चार खाम(समूह) की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ हुई। बग्वाली वीर सुबह से ही मैदान में एकत्र हो रहे थे और मां बाराही के उदघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा।