उत्तराखण्ड
गंगा में नहाते युवक डूबा,दो को ग्रामीणों ने बचाया।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालाखुंटी के समीप पौड़ी जनपद की राजस्व पुलिस सीमा में एक युवक गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। जबकि उसके दो साथियों को स्थानीय नागरिकों ने सकुशल बचा लिया।जानकारी के मुताबिक फरीदकोट पंजाब से कुछ युवकों का दल हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आया था। रविवार की सुबह यह दल ऋषिकेश से हेमकुंड के लिए रवाना हुआ। व्यासी से पहले मालाखुंटी के समीप सभी युवक सड़क किनारे अपने वाहन खड़ा कर पुल पार करते हुए गंगा में नहाने चले गए। यह क्षेत्र पौड़ी जनपद के यमकेश्वर प्रखंड में तल्ला ढांगू राजस्व क्षेत्र में आता है। गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव के चपेट में आकर तीन युवक गंगा की तेज धारा में बहने लगे। यहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को तो बाहर निकाल दिया, मगर एक युवक मनदीप सिंह (23 वर्ष) पुत्र इंद्र सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब गंगा की लहरों में बहते हुए कुछ देर बाद आंखों से ओझल हो गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची l। युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया गया। मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया। गंगा में डूबने से बचाए गए दो युवकों में से एक युवक गुरमीत (22 वर्ष) के शरीर में अत्यधिक मात्रा में पानी चला गया था, जिसे मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 आपात सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया। जहां युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजस्व उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि फिलहाल गंगा में डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल तथा इससे आगे की ओर गंगा में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवक के स्वजन को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।