उत्तराखण्ड
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, संख्या 57 पहुंची।
संवादसूत्र देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये इनामी कानपुर निवासी राहुल उर्फ कृष्णा को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ अक तक 57 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा-2021 में एसटीएफ की विवेचना में आरोपित राहुल उर्फ कृष्णा सिंह निवासी आवास विकास कालोनी, थाना रावतपुर, जिला कानपुर शहर यूपी का नाम सामने आया था। भनक लगने पर वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरप्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपित राहुल कानपुर में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम को कानपुर भेजा गया जहां टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि राहुल ने भर्ती परीक्षा का पेपर लखनऊ से परवेज नाम के व्यक्ति से खरीदा था। इसके बाद उसने अपने सपंर्क के चार लड़कों को आठ से 10 लाख रुपये में पेपर आगे बेच दिया।