उत्तराखण्ड
मखना गांव में तूफान से तीन घरों कि छत उडी।
संवाद सूत्र देहरादून: आज शाम को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित मतली डुंडा और भटवाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हुई और पुरोला में देर शाम को चली तूफ़ान के कारण मखना गांव में तीन घरों की छत उड़ी। करीब आधे घंटे तक पुरोला सहित आसपास के गांवों में तूफान चला।
पुरोला के मखना गांव में जयेंद्र सिंह, दिनेश कुमार और प्रकाश लाल के घर की छत उड़ी।इसके कारण घर के अंदर रखा गया सामान तूफान के बाद हुई बारिश से खराब हुआ।शुक्र ये रहा कि जिस दौरान घर की छत उड़ी, उस समय घर के सदस्य दूसरे कमरों में थे जिससे किसी तरह की जानमाल के नुक़सान की सूचना नहीं है।उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि क्षेत्र में तूफान से मखना गांव में तीन ग्रामीणों के मकानों की छत उड़ी । सूचना मिलते ही राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लेने भेज दिया गया है ।क्षेत्र के अन्य गांव में भी तूफान से नुकसान की जानकारी मांगी जा रही है।