उत्तराखण्ड
पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना जांच होगी तेज।
संवादसूत्र देहरादून: पहाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया फैसला। अब सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी कोरोना की जांच। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने जारी किए आदेश। जिसमें कहा गया है कि शहरी के साथ ही अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले बहुतायत में आ रहे हैैं। ऐसे में यह जरूरी है कि कोविड जांच की सुविधा आम जन तक पहुंचाई जाए। इसी क्रम में समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों के निर्देशित किया गया है कि वह अपने जनपद में सभी सीएचसी-पीएचसी में रैपिड एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं। बता दें कि कोरोनाकाल में सुरक्षित प्रसव के लिए महिला चिकित्सकों ने भी निचले स्तर पर कोविड-जांच की पैरवी की थी। ताकि गर्भवती के रेफरल अस्पताल पहुंचते वक्त उसके कोविड अथवा नॉन-कोविड होने की जानकारी रहे। साथ ही उसके भर्ती होने व उपचार शुरू करने में कम वक्त लगे।