उत्तराखण्ड
47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का शुभारम्भ।

संवादसूत्र देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को होटल एमरॉल्ड ग्रैण्ड, सहस्त्रधारा रोड में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 में प्रतिभाग कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सम्मेलन स्थल पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी और हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन कर स्थानीय कला एवं शिल्प को प्रोत्साहित किया।
13 से 15 दिसंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की मेज़बानी देहरादून कर रहा है। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” थीम पर केंद्रित है, जिसमें देशभर से जनसंपर्क और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी सहभागिता कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “पीआर विजन–2047” विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। आज के डिजिटल युग में पब्लिक रिलेशन केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच भरोसेमंद संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि जहां सूचना की गति तेज़ है, वहीं गलत सूचना और दुष्प्रचार की चुनौती भी उतनी ही गंभीर है। ऐसे में सही, समयबद्ध और प्रमाणिक संवाद समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे आपदा-संवेदनशील और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य में संवाद केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि विश्वास का आधार है। आपदा प्रबंधन, पर्यटन, धार्मिक आयोजनों और सुशासन के क्षेत्र में एक मजबूत, तकनीक-सक्षम और संवेदनशील पीआर सिस्टम आवश्यक है, ताकि सरकार और जनता के बीच आदेश नहीं, बल्कि साझेदारी का संबंध बने।
राज्य की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेज़ विकास पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2024–25 में राज्य की अर्थव्यवस्था लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचने जा रही है, वहीं प्रति व्यक्ति आय, बजट आकार और रोजगार के अवसरों में भी ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी और खेल अवसंरचना के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे, रोपवे योजनाएं और शीतकालीन पर्यटन पहल राज्य को नई पहचान दे रही हैं। निवेश और उद्योग के क्षेत्र में सिंगल विंडो सिस्टम, नई औद्योगिक और स्टार्टअप नीतियों से उत्तराखंड एक उभरते निवेश केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है।
सम्मेलन में अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को पीआरएसआई द्वारा सुशासन में उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वामी चिदानंद मुनि, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक, देहरादून चैप्टर अध्यक्ष रवि बिजारनिया सहित देश-विदेश से आए जनसंपर्क विशेषज्ञ उपस्थित रहे।




