उत्तराखण्ड
भारत-पाकिस्तान तनाव का असर यात्रा पर पड़ा, केदारनाथ हेली सेवाओं की एडवांस बुकिंग रद्द।

संवादसूत्र देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच केदारनाथ में संचालित हेली सेवा अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है। जिन यात्रियों के हेलिकॉप्टर बुकिंग कराए गए थे।उनको भी रद्द किया जा रहा है। राज्य सरकार ने सुरक्षा मानकों को देखते यह निर्णय लिया है। इसके अलावा अन्य हेली सेवा भी बंद की गई है।
केदारनाथ धाम के लिए गुप्त काशी, सिरसी और फाटा से हेलिकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं को दी जाती है। लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालातों को देखते हुए हेलिकॉप्टर सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
इसका असर सिर्फ ने हेलिकॉप्टर सेवा पर पड़ा है। बल्कि चार धाम यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत यमुनोत्री गंगोत्री धामों के मुख्य पड़ावों पर लोगों ने होटल की एडवांस बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी है।
यात्रा पड़ाव पर कई होटलों में मई और जून महीने की बुकिंग कैंसिल की जा रही है जिस होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है। कई लोगों ने लाखों रुपए में एक साल के लिए लीज पर होटल लिए हैं। जिससे उनकी चिंता और ज्यादा बढ़ रही है।
इसका असर उत्तराखंड के पर्यटन पर भी पड़ रहा है। मसूरी-धनोल्टी, लैंसडौन, चकराता और हर्षिल समेत कई पर्यटक स्थलों पर लोग बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। मसूरी में बीते 24 घंटे में 30 फीसदी से ज्यादा लोगों ने एडवांस बुकिंग कैंसिल कर दी है।
वीकेंड होने के बावजूद भी पर्यटन सीजन पर 50 फीसदी का असर पड़ा है। मसूरी में आने वाले पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के पर्यटकों ने अपनी यह यात्रा रद्द कर दी है। जिससे पर्यटन व्यवसाय करने वाले लोग चिंतित हैं

