उत्तराखण्ड
उत्तराखंड भ्रमण पर रवाना हुई मां जगदीशिला डोली यात्रा।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा अपने 23 वर्ष में प्रवेश करते हुए गुरु वशिष्ट एवं व्यावहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली उत्तराखंड के टिहरी जनपद स्थित पट्टी ग्याराह गांव हिंदावं के विशौन पर्वत से चलकर बुधवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंची ।जहां पर बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली के साथ ही गुमानीवाला से नागेंद्र देवता की डोली ,लैंसडाउन से कालेश्वर महादेव की डोली ने गंगा स्नान किया और पूजा अर्चना के पश्चात बुधवार को दिन भर तीर्थ नगरी हरिद्वार के विभिन्न शक्तिपीठों ,देव मंदिरों की परिक्रमा करते हुए सांयकाल हर की पौड़ी के पास होटल हर की पौड़ी में विश्राम किया । उत्तराखंड सरकार के पूर्व के कैबिनेट मंत्री रहे देवप्रयाग से पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में गत 22 वर्षों से यह डोली यात्रा आयोजित की जा रही है। जिसमें इस वर्ष भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पहुंचने पर देव डोलियों ने गंगा स्नान किया । इस अवसर मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। जहां पर देवता निवास करते हैं। ऐसे ही देव स्थानों को चिन्हित करने के लिए जागृत करने के लिए यह देव डोलियां पूरे उत्तराखंड में प्रतिवर्ष भ्रमण करती है ।हमने एक हजार देव स्थल जिन्हें लोग भूल चुके हैं ।उन्हें चिन्हित कर पुनः जागृत करने का संकल्प लिया है । भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और इस यात्रा के संरक्षक स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि यह देव डोली यात्रा उत्तराखंड को सांस्कृतिक एवं धार्मिक एकता के सूत्र में बांधे हुए जन जागरण का काम करती है।इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक आमेश शर्मा, नवीन दुबे , मनोज झा ,गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ,संरक्षक संजय वर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा, अंकुर पालीवाल ,संजय सिंघल ,बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रहे विनोद शर्मा ,कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड प्रदेश के महामंत्री आशीष गोस्वामी डाक्टर समीर सिंह ,तेज प्रकाश साहू ,सुमित तिवारी ,शाश्वत वशिष्ट ,समाजसेवी डा विशाल गर्ग , बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, सह संयोजक लक्षमण सिंह, लमगढ़िया, केदार सिंह लुठयागी आदि ने हर की पौड़ी पर देव डोलियों का स्वागत एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।