उत्तराखण्ड
भारी बारिश के अलर्ट के चलते केदारनाथ धाम यात्रा रहेगी बन्द।
संवादसूत्र देहरादून: मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप भारी से भारी बारिश के अलर्ट के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 12 अगस्त से तीन दिनों के लिए केदारनाथ धाम यात्रा बन्द की गयी है। जिस क्रम में जनपद पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे यात्रियों को जनपद की पुलिस चौकी जवाड़ी से आगे न जाने तथा किसी न किसी प्रकार का बहाना बनाकर सोनप्रयाग तक पहुंचे यात्रियों को सोनप्रयाग से बिल्कुल भी आगे न जाने आग्रह किया जा रहा है। इस हेतु पुलिस के स्तर से सोनप्रयाग पर बैरिकेडिंग भी लगायी गयी थी। परन्तु कतिपय यात्रियों द्वारा पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए बैरियर तोड़कर आगे जाने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस और यात्रियों के मध्य नोंक झोंक का वीडियो वायरल हुआ है।
इस वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के स्तर से तीन दिनों के लिए यात्रा बन्द की गयी है। केदारघाटी में हो रही अत्यधिक बारिश व कोहरे के कारण सम्पूर्ण मार्ग में काफी दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस के स्तर से केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह रोका जा रहा है, फिर भी कतिपय यात्री स्थानीय परिवहन के साधनों बस, स्थानीय स्तर पर चलने वाली मैक्स इत्यादि में बैठकर चोरी छिपे सोनप्रयाग तक पहुंच रहे हैं। आज सुबह भी करीबन 100-150 यात्री इस प्रकार से सोनप्रयाग पहुंच गये थे और इनके द्वारा सोनप्रयाग में पुलिस के साथ नोंक-झोक कर आगे जाने का प्रयास किया गया। पुलिस के स्तर से इनको रोकते हुए आने नहीं जाने दिया गया है। इस मामले में किसी के साथ कोई घटना नहीं हुई है। यात्रा पूरी तरीके से बन्द की गयी है तथा मौसम खुलने पर केदारनाथ पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित वापस लौटाया जायेगा।

