उत्तराखण्ड
खनन पट्टे को लेकर हुए विवाद में हत्या,हत्यारोपी फरार।

संवादसूत्र देहरादून/रुद्रपुर: खनन पट्टे के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद शांतिपुरी में पड़ोसी ने भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपित फरार है।
शांतिपुरी नंबर तीन निवासी 35 वर्षीय संदीप सिंह कार्की पंतनगर-शांतिपुरी भाजपा मंडल महामंत्री थे। संदीप ने एक मकान रुद्रपुर के प्रीत विहार में भी बनाया है। संदीप के नाम पर खनन का पट्टा भी है। जिसमें जाने के लिए संदीप ने खेतों के बीच से रास्ता बनाया है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह संदीप पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचा। जहां पर पड़ोस में रहने वाले ललित मेहता ने खनन पट्टे पर जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। इसका पता चलते ही संदीप वहां पहुंच गया और रास्ता खोलने लगा। यह देख ललित मेहता अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि इस पर ललित मेहता ने संदीप के सीने पर असलहा सटाकर फायर कर दिया। जिससे संदीप लहूलुहान हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही स्वजन भी पहुंच गए। घायलावस्था में संदीप को स्वजन किच्छा के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां गंभीर हालत देख उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्यारोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम दबिश दे रही है।

