Connect with us

कुमाऊँ उदय सम्मान समारोह: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

उत्तराखण्ड

कुमाऊँ उदय सम्मान समारोह: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।


संवादसूत्र देहरादून/रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर स्थित स्थानीय होटल में आयोजित कुमाऊँ उदय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर उजाला द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह समाज में सकारात्मक कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने अमर उजाला की पत्रकारिता परंपरा को सलाम करते हुए कहा कि 1948 में डोरीलाल जी द्वारा लगाया गया यह पौधा आज एक विशाल वटवृक्ष बनकर देशभर में विश्वास और निर्भीक पत्रकारिता की पहचान बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों से लेकर सुदूर क्षेत्रों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में निरंतर कार्य कर रही है। ऊधमसिंह नगर और रुद्रपुर क्षेत्र इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जहां करोड़ों की परियोजनाएँ तेजी से अपना स्वरूप ले रही हैं।

उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 590 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रपुर बाईपास का निर्माण, खटीमा–टनकपुर और गदरपुर–जसपुर को जोड़ने वाली चार लेन सड़कों का निर्माण तथा 55 करोड़ रुपये की लागत से मानूनगर–दिनेशपुर–हल्द्वानी मार्ग का चौड़ीकरण महत्वपूर्ण परियोजनाएँ हैं। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण, नई सिग्नल लाइनों और दो रेल ओवरब्रिज का काम भी तेजी से चल रहा है।

जलभराव की दीर्घकालिक समस्या से निपटने के लिए रुद्रपुर मास्टर ड्रेनेज प्लान को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पिंक टॉयलेट निर्माण की योजना प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड का पहला कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और एडवांस कूड़ा प्रबंधन प्लांट भी रुद्रपुर में तैयार किया जा रहा है, जो स्वच्छता और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि होगी।

उन्होंने बताया कि किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर का 351 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। खटीमा एवं किच्छा बस अड्डे, गदरपुर और चकरपुर में स्टेडियम, बहुउद्देश्यीय हॉल, साइक्लिंग व एथलेटिक्स ट्रैक जैसी सुविधाएँ क्षेत्र को आधुनिकता की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति के नए अध्याय हैं। जमरानी बांध परियोजना के पुनः प्रारंभ होने से तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई समस्याएँ दूर होंगी। उन्होंने गन्ना किसानों के हित में गन्ना समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि को ऐतिहासिक निर्णय बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तराई के “विकल्प-रहित समग्र विकास” के संकल्प के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी और इस क्षेत्र को आधुनिक, समृद्ध और विकसित बनाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

समारोह में विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]