उत्तराखण्ड
फेसबुक पेज हैक होने की शिकायत पर कार्रवाई ना होने से पूर्व विधायक धन सिंह नेगी नाराज।
संवादसूत्र देहरादून/नई टिहरी: अपना फेसबुक पेज हैक होने के बाद पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही ना होने के कारण पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने इंटरनेट मीडिया पर टिहरी पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई है । पूर्व विधायक ने कहा कि तीन महीने पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज के हैक होने के संबंध में नई टिहरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसके बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
करीब तीन माह पूर्व टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी की फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था और उस पर पूर्व विधायक धन सिंह के खिलाफ अपशब्द लिखे जा रहे थे। इस मामल में पूर्व विधायक नेगी ने बीती 20 फरवरी 2022 को नई टिहरी कोतवाली में मामला दर्ज किया था लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। पूर्व विधायक नेगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि एसएसपी ने कार्रवाई की बात कही लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कुछ नहीं किया। पेज हैक होने के कारण वे अपने समर्थकों व आम जनता से अपनी गतिविधियां शेयर नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर गई गई पोस्ट में उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताते हुए पुलिस के इस रवैये को उचित नहीं बताया। पूर्व विधायक ने अब इस मामले को गृह सचिव और डीजीपी के संज्ञान में लाने के साथ ही मामले को न्यायालय में ले जाने की बात कही। और इसके कारण तो इस संबंध में नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और मामले की जांच की जा रही है।