उत्तराखण्ड
हलाल मीट के टेंडर को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा।
संवादसूत्र देहरादून: स्कूल में हलाल मीट का टेंडर जारी कर हिन्दू भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में वैल्हम बॉयज स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विकास वर्मा विभाग संयोजक बजरंग दल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वैल्हम बॉयज स्कूल में सभी सम्प्रदायों के छात्र पढ़ाई करते है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने धार्मिक मतांतरण एवं धर्मांतरण की लालसा से स्कूल कैंटीन में हलाल मीट परोसने के लिए टैण्डर प्रक्रिया जारी की है। इससे हिन्दू भावना आहत हुई है और, इससे समाज का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुकृत्य स्कूल प्रबंधन ने किया है। इसके विरोध में बजरंग दल ने स्कूल का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि यह टैण्डर प्रक्रिया तत्काल निरस्त नहीं की जाती तो बजरंग दल हिन्दू मान-मूल्यों के लिए सड़को पर उग्र प्रदर्शन करेगा।
डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर वैल्हम बॉयज स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।