उत्तराखण्ड
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री बुक्सा आदिम जनजाति के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि सुधार को लेकर लिखा पत्र।
संवादसूत्र देहरादून: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य की बुक्सा आदिम जनजाति के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि सुधार किए जाने को लेकर पत्र लिखा है।।
भट्ट ने बताया कि राजस्व परिषद उत्तराखंड रिंग रोड लाडपुर रोड देहरादून की प्रेषित जनजाति की सूची में राज्य की पांचवी अनुसूचित जनजातियों की सूची में बुक्सा आदिम जनजाति को बोक्सा दर्शाया गया है। जो कि भारत सरकार की सूची के अनुसार त्रुटिपूर्ण है जिस कारण राज्य की बुक्सा जनजाति के प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी हो रही है।
भट्ट ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उत्तराखंड की पांच जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है जिसमें भोटिया, बुक्सा, जौनसारी, राजी एवं थारू हैं। लिहाजा राज्य हित में उपरोक्त त्रुटि में नियमानुसार सुधार करने की आवश्यकता है, जिससे कि बुक्सा जनजाति के प्रमाण पत्र बनने में लोगों को सुविधा हो सके।