उत्तराखण्ड
पुलिस की वर्दी पहन अवैध वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर वसंत विहार क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वसंत विहार नरेश राठौर ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली व फड़ वालों से और बिना मास्क वाहन चालकों को रोककर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का खौफ दिखाकर वसूली कर रहा है।
सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पवार को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम शास्त्री नगर खाला से कावली गांव जाने वाले मार्ग पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में स्कूटी से आता हुआ दिखा। उसे रोककर चेक किया गया तो व्यक्ति ने खुद को उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल बताया और पुलिस का आईडी कार्ड दिखाया। पोस्टिंग व बैच के बारे में पता करने पर वह सही जानकारी नहीं दे पाया। शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपित ने कहा कि वह पुलिस वाला नहीं है। उसने जो कार्ड बनाया है वह फर्जी है। रोजगार का साधन न होने के चलते उसने पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस का रौब दिखाकर वसूली का काम शुरू किया। आरोपित की पहचान शास्त्री नगर निवासी मुकेश कुकरेती के रूप में हुई है। आरोपित के पास से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वाकी टाकी प्राइवेट, एक पिस्टल हालस्टर, नकदी और उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी, जैकेट, पेंट, बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।