उत्तराखण्ड
5 तारीख तक अनिवार्य पेंशन:मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश, ‘वन क्लिक’ से 13982.92 लाख की किश्त जारी।

संवादसूत्र देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास में समाज कल्याण विभाग का “पेंशन किश्त वितरण” कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेंशन लाभार्थियों के हित में कई अहम घोषणाएँ और कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली सभी पेंशन हर माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुँचेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पेंशन में किसी भी प्रकार की देरी अब स्वीकार्य नहीं होगी और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने ‘वन क्लिक’ के माध्यम से नवंबर 2025 की 13982.92 लाख रुपये की पेंशन किश्त जारी की, जिससे 9,38,999 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला। उन्होंने कहा कि वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा, किसान, परित्यक्ता और कमजोर वर्गों के लिए पेंशन सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि जीवन-निर्वाह का आधार है। इसलिए पेंशन व्यवस्था को और अधिक सरल, तेजी से क्रियान्वित और पूर्ण




