उत्तराखण्ड
मनसा देवी मंदिर के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, नौ के खिलाफ मुकदमा।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम पर एक फर्जी ट्रस्ट बनाकर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि फर्जी ट्रस्ट बनाकर ना सिर्फ धन उगाही की गई, बल्कि मंदिर पर कब्जे की साजिश रची गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि सुरेश तिवारी निवासी नई बस्ती ऋषिकुल, ठाकुर सिंह निवासी शिवलोक कालोनी हरिद्वार, वासु, सुदामा शुक्ला निवासी अमरधाम जस्साराम रोड श्रवणनाथ नगर, अश्वनी शुक्ला निवासी निर्मला छावनी हरिद्वार, आकाश शर्मा निवासी रामघाट, विनोद चौधरी बूढीमाता मन्दिर कनखल, हितेश राज पुरोहित निवासी द्वारिका विहार कनखल और हिमांशु शर्मा निवासी राजघाट कनखल हरिद्वार ने मां मनसा देवी ट्रस्ट का फर्जी ट्रस्ट बनाकर धोखाधडी से षडयन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनका असल के रूप में प्रयोग किया। शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।