उत्तराखण्ड
सावधान स्कैम करने का मार्केट में नया तरीका।

संवादसूत्र देहरादून/नई दिल्ली: भारत में इन दिनों तेजी से स्कैम बढ़ रहा है. ठग हर रोज ठगने के लिए नई तरकीब अपना रहे है. मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब बाजार में कॉल मर्जिग स्कैम सामने आया है. इसको लेकर यूपीआई ने भी लोगों को स्कैम के बारे में बताया है और अगाह किया है.
यूपीआई ने लोगों को किया अगाह
यूपीआई ने लोगों को एक नए घोटाले के बारे में सचेत किया है, जिसमें धोखेबाज यूजर को कॉल मर्ज करने और अनजाने में उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) साझा करने के लिए कहते हैं. इससे धोखेबाज अनऑथराइज्ड लेनदेन को पूरा कर सकते हैं और पैसे चुरा सकते हैं. ये स्कैम कैसे काम करता है?
इस स्कैम में एक अजनबी व्यक्ति के कॉल से शुरू होता है जो दावा करता है कि उसे आपके दोस्त से आपका फोन नंबर मिला है. फिर घोटालेबाज बताता है कि दोस्त किसी दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल को मर्ज करने के लिए कहता है. एक बार कॉल मर्ज हो जाने के बाद अनजान यूजर अनजाने में अपने बैंक से वैध OTP वैरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है.
धोखेबाज इस समय को इस तरह से तय करते हैं कि पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुए बिना ही ओटीपी बता दिया जाता है. जैसे ही ओटीपी दिया जाता है, धोखेबाज लेन-देन पूरा कर लेते हैं और पीड़ित का पैसा गायब हो जाता है.

