उत्तराखण्ड
प्रदेश में आने को अब रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं
अब देश के किसी भी स्थान के लिए हो सकेगी निर्बाध आवाजाही
देहरादून: प्रदेश में अब बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह पहले की तरह कभी भी प्रदेश में आ जा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन में इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। वहीं, यह भी स्पष्ट किया है कि सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन व शैक्षणिक गतिविधियों में संख्या बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन निर्णय लेंगे। सिनेमाहाल, थियेटर, स्वीमिंग पूल, प्रदर्शनी कक्षों के संबंध में केंद्र के अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा जारी की जाने वाली संशोधित नियमावली के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
यह नई व्यवस्था एक फरवरी से लागू होगी। इसमें कुंभ मेले को लेकर स्पष्ट किया है कि इसके लिए जल्द ही प्रदेश सरकार अलग एसओपी जारी करेगा।