उत्तराखण्ड
नहीं मानी बात,तो होटल किये बंद।
सँवादसूत्र देहरादून/ ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने रात्री में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रात्री दस बजे के बाद कोविड कर्फ्यू का उलंघन करते पाए जाने पर तपोवन क्षेत्र में पांच रेस्टोरेंट बंद कराए गए। इस दौरान 11 लोग का चालान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर की ओर से स्थानीय पुलिस को रात्रि में कोविड कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश जारी किए गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार की रात तपोवन क्षेत्र में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।
चौकी प्रभारी तपोवन सुनील पंत के साथ चौकी प्रभारी कैलाश गेट योगेश पांडे और टीम ने रात में खुलने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पांच रेस्टोरेंट संचालको व सर्विस देने वालो 11 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। देव पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट,एएम टू पीएम रेस्टोरेंट, देसी ढाबा रेस्टोरेंट, तपोवन लाइव रेस्टोरेंट्स,अनन्या पैलेस को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बंद करा दिया।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर देव ऋषि पुत्र कुंवर पाल कौशिक मैनेजर देव पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट,अनूप पुत्र रघुवीर निवासी पावकी देवी दोगी पट्टी मुनिकीरेती,सतीश वर्मा पुत्र गौरी शंकर निवासी अलीगढ़ सभी स्टाफ देव पैलेस रेस्टोरेंट,राकेश शर्मा पुत्र शांति प्रसाद निवासी पावकी देवी दोगी पट्टी मुनिकीरेती सर्विस मैनेजर देशी ढाबा रेस्टोरेंट,संजय पैन्यूली पुत्र बीपी पैन्यूली निवासी अजबपुर खुर्द देहरादून देसी ढाबा रेस्टोरेंट्स संचालक,निखिल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी बालावाला देहरादून सह संचालक,आशीष पुत्र सुरेन्द्रे सिंह निवासी दिल्ली पार्टनर तपोवन लाइव रेस्टोरेंट,दिनेश पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी दादरी हरियाणा पार्टनर,सागर पुत्र बिहारी लाल निवासी रुद्रप्रयाग सर्विस मैनेजर,अनन्नया पैलेस में शबेज पुत्र नरुल्ला निवासी शीशम झड़ी साइट मैनेजर, मोनू रावत पुत्र हरि सिंह निवासी नजफगड रोड दिल्ली का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। पूरी कार्यवाही के बाद रेस्टोरेंट बन्द कराया गया।