उत्तराखण्ड
केदारनाथ में नहीं थम रहा यात्रियों की मौतों का सिलसिला,आज चार यात्रियों की मौत।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: केदारधाम में यात्रियों की मौतों का सिलसिला नही थम रहा।आज फिर केदारनाथ यात्रा पर आए चार ओर यात्रियों की मौत हृदय गति रूकने से हो गई। अब तक कुल 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक यात्री की गौरीकुंड में पैर फिसलने से हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने बताया कि बुधवार को चार यात्रियों की मृत्यु हुई है। जिसमें ऋषि भदौरिया उम्र-65 वर्ष निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश दूसरा यात्री शंभू दयाल यादव उम्र-66 वर्ष, बगीचा गुलाबगंज, कैंट गुना मध्य प्रदेश, तीसरा यात्री कलाम नाथ भट्ट, उम्र-60 वर्ष, उरवा खुरण, दीनामगण, सरस्वती उत्तर प्रदेश तथा चौथा यात्री चंगदेव जनार्दन शिंदे धाराबाई पार्क कोलापुर सिटी, महाराष्ट्र की तबियत अचानक खराब होने से मृत्यु हुई है। अब तक कुल 38 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।
सीएमओ ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। बुधवार को कुल 1076 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया। जिसमें 773 पुरुष तथा 303 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी के माध्यम से 35547 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 26013 पुरुष तथा 9534 महिला शामिल हैं तथा आज 56 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया गया। अब तक 566 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया गया