उत्तराखण्ड
आयुष्मान कार्ड लेकर उस पर सिमकार्ड लेकर धोखाधड़ी करने वाली दो महिलाओं को नोटिस।
संवादसूत्र देहरादून: विभिन्न योजनाओं के नाम पर बायोमेट्रिक लेने व उस पर सिमकार्ड लेकर धोखाधड़ी में शामिल दो महिला ठगों को साइबर थाना पुलिस ने नोटिस तामिल कराया है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि देहरादून के एक व्यक्ति ने 23 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर थाना पुलिस की टीम ने जिन खातों में धनराशि गई व धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल नंबरों की जांच करते हुए पुष्पा बारापत्रे निवासी गिडोबा मंदिर जिला नागपुर और यदम्मा सुल्तान निवासी गणेश अपार्टमेंट डायरी नागपुर के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें नोटिस तामिल कराया गया है। जांच में पता चला कि यदम्मा सुल्तान का बेटा राजू सुल्तान फिलीपींस में रहता है, जोकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। दोनों महिलाएं राजू सुल्तान को यह सिम कार्ड भेजती हैं जोकि अलग-अलग तरह से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके एवज में राजू दोनों महिलाओं को मोटी धनराशि भेजता है।