Connect with us

एनएसएस कर रहा राज्य में दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम का आयोजन।

उत्तराखण्ड

एनएसएस कर रहा राज्य में दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम का आयोजन।

संवादसूत्र देहरादून : दीवाली के पावन त्यौहार एवं माई भारत की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक “दिवाली माय भारत वाली” व दिवाली विद माय भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 6 जिलों हरिद्वार देहरादून चमोली काशीपुर उत्तरकाशी व बागेश्वर में वृहद रूप से बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, यातायात प्रबंधन में यातायात पुलिस का सहयोग, एवं अस्पतालों में सेवा कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को देहरादून जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता , जागरूकता रैली , मालदेवता बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम व दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।राजकीय इंटर कॉलेज राजपुर रोड द्वारा बहल चौक एवं दिलाराम चौक में 29 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे यातायात प्रबंधन में याद पुलिस का सहयोग किया जाएगा। DIT यूनिवर्सिटी द्वारा भी 28 अक्टूबर को दिलाराम चौक में यातायात प्रबंधन तथा 29 अक्टूबर को मैक्स हॉस्पिटल में जन-जन के साथ दिवाली कार्यक्रम के तहत सजावट व सेवा कार्य किया जाएगा।

हरिद्वार जनपद में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार द्वारा शंकराचार्य चौक हरिद्वार में, डी ए वी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर द्वारा लक्सर रोड, पुलिस चौकी, हाईवे पर यातायात पुलिस की सहायता से यातायात प्रबंधन में सहयोग किया जा रहा है। आरओजी डिग्री कॉलेज भगवानपुर द्वारा भगवानपुर बाजार में आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर द्वारा भगवानपुर बाजार एवं मेथाडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज रुड़की द्वारा रुड़की बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। काशीपुर जिले में चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर द्वारा राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में सेवा कार्य तथा मुख्य बाजार काशीपुर में स्वच्छता अभियान एवं राजकीय महाविद्यालय बाजपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में सजावट एवं स्वच्छता कार्य तथा भगत सिंह चौक बाजपुर में यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता द्वारा चैरिटेबल हॉस्पिटल नानकमत्ता में सेवा का कार्य तथा मुख्य बाजार नानकमत्ता में स्वच्छता हुआ यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। चमोली जिले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर द्वारा गोपेश्वर बाजार में स्वच्छता अभियान राजकीय महाविद्यालय नंदा नगर घाट द्वारा मुख्य बाजार घाट में स्वच्छता अभियान तथा पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग द्वारा देवटोली बाजार कर्णप्रयाग में स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।
उत्तरकाशी जिले में राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी द्वारा गोपेश्वर महादेव विश्वनाथ चौक एवं रामलीला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान का कार्य तथा जिला अस्पताल उत्तरकाशी में सेवा का कार्य किया जा रहा है।
सरस्वती विद्या मंदिर पुरोला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में सजावट एवं सेवा का कार्य तथा छोड़खंड एवं पुरोला बाजार में यातायात प्रबंधन एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर एवं राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही काफलीगैर के रासेयो स्वयंसेवियो द्वारा मुख्य बाजार में आमजन को पटाखों से सावधानी से भी अवगत कराया जा रहा है l
ट्रैफिक नियंत्रण में भी स्वयंसेवी गरुड़ एवं काफलीगैर में पुलिस कर्मियों का सहयोग कर रहे हैं lबागेश्वर में राजकीय महाविद्यालय कांडा के रासेयो स्वयंसेवी अपने अपने गाँव में ग्रीन दीपावली मनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के उक्त समस्त कार्यक्रमो हेतु माय भारत पोर्टल पर इवेंट क्रिएट किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए व्यापार मंडल संगठन, चिकित्सालय प्रबंधन एवं यातायात पुलिस स्वयं सेवियों को अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]