उत्तराखण्ड
वृद्धा पर भालू ने किया हमला,हालत गंभीर।

संवादसूत्र देहरादून/फाटा: केदारघाटी क्षेत्र में मानव–वन्यजीव संघर्ष की एक और घटना सामने आई है। गुरुवार शाम जंगल में चारा-पत्ती लेने गई एक वृद्ध महिला पर भालू ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब चार बजे ग्राम तरसाली की निवासी 65 वर्षीय पूर्णी देवी, पत्नी धर्मानंद सेमवाल, रोज की तरह जंगल में चारा लेने गई थीं। इसी दौरान घने झाड़ियों के बीच छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले से महिला के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में पूर्णी देवी ने जब सहायता के लिए चीख-पुकार की, तो आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
ग्रामीणों ने बिना देर किए घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र फाटा पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन तथा वन विभाग के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से भालू की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण खेतों और जंगलों में जाने में लोगों को डर लगने लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को इलाके में गश्त बढ़ाने और स्थिति पर तत्काल नियंत्रण के प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
इस घटना के बाद तरसाली सहित आस-पास के गांवों में भय और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और भालू की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।




