Connect with us

भराड़ीसैण लाठीचार्ज के खिलाफ धस्माना बैठे अनशन पर।

उत्तराखण्ड

भराड़ीसैण लाठीचार्ज के खिलाफ धस्माना बैठे अनशन पर।


देहरादून: नंदप्रयाग घाट मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रही महिलाओं व स्थानीय ग्रामीणों पर एक मार्च को भराड़ीसैण में हुए बर्बर लाठीचार्ज व वाटर कैनन के इस्तेमाल से व्यथित कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में आज कांग्रेस जनों ने गांधीपार्क के समक्ष बैठ कर उपवास रख धरना दिया। इस अवसर पर उपवास स्थल पर प्रेस से वार्ता करते हुए श्री धस्माना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व संसदीय कार्य मंत्री द्वारा घटना के संबंध में दिए गए बयानों की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने सड़क चौड़ीकरण की अपनी मांग को लेकर पिछले तीन महीनों से आंदोलनरत ग्रामीणों को आन्दोलनजीवी करार दिया गया व संसदीय कार्य मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा ग्रामीणों द्वारा पहले पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया गया उससे यह साबित हो गया है कि ग्रामीणों पर व महिलाओं पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का इस्तेमाल मुख्यमंत्री व सरकार के इशारे पर ही किया गया। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य बनने से लेकर अब तक के इतिहास में पहाड़ों में इसतरह की सरकारी बर्बरता कभी नहीं देखी गयी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों से सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री भी हैं उन्होंने पुलिस बल इस्तेमाल कर पूरे राज्य की मातृशक्ति को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना की केवल मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश मामले को ठंडा व हल्का बनाने की साजिश है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि मुख्यमंत्री तत्काल दोषियों को सज़ा दें व पूरे राज्य की मातृशक्ति से एक मार्च की लाठीचार्ज की बर्बरता के लिए सार्वजनिक माफी मांगें।
आज उपवास में श्री धस्माना के साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर आरपी रतूड़ी,प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेश सचिव अर्जुन कुमार,प्रदेश सचिव विकास नेगी,प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी,प्रदेश सचिव शोभा राम, श्री महेश जोशी,श्री राजेश चमोली, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पिया थापा, पार्षद सचिन थापा,ब्लॉक कांवली अध्यक्ष अल्ताफ अहमद,यमुना कालौनी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व पार्षद ललित भद्री, पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, अभिषेक तिवारी, श्री सुलेमान, श्री आदर्श सूद,मनीष, डॉक्टर दीपक बिष्ट,कमर सिद्दीकी,श्री राम कुमार थपलियाल,श्री अनिल डोबरियाल,श्री आदर्श सूद, मेहमूदन, श्री इकराम, श्री गगन छाछर श्रीमती सुशीला बेलवाल शर्मा,श्री धर्म सोनकर,श्रीमती मेहमूदन समेत अनेक पदाधिकारी अनशन पर बैठे।
सादर

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]