उत्तराखण्ड
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष व दारोगा लाइन हाजिर।
संवादसूत्र देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने क्लेमेनटाउन के थानाध्यक्ष व एक दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि जांच में लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भाटी और दारोगा राकेश पवार को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं रानीपोखरी के थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा को क्लेमेनटाउन थाने की नई जिम्मेदारी दी गई है।
बीते मंगलवार को चंद्रबनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में 24 वर्षीय युवक सिद्धार्थ उर्फ सिद्धु की केंद्र संचालकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसके शव को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।