उत्तराखण्ड
देहरादून नगर निगम स्थापना दिवस पर सीएम का बड़ा विकास पैकेज,46 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण।



संवादसूत्र देहरादून: देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आयोजित समारोह में प्रतिभाग करते हुए 46 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पिछले 27 वर्षों में शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। स्थापना दिवस का यह अवसर न केवल उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि भविष्य की विकास योजनाओं को साकार करने का संकल्प भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शहरी विकास की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ने सफाई को संस्कृति का रूप दिया है, वहीं अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी परियोजना, पीएम आवास योजना और स्वनिधि योजना ने शहरों को नई सुविधाएँ प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून को आधुनिक शहर बनाने के लिए राज्य सरकार 1400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि शहर में कचरा प्रबंधन को आधुनिक बनाने के लिए मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए गए हैं तथा कूड़ा वाहनों की निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। इसके अलावा देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में 35 नए पार्कों का निर्माण किया गया है, जबकि केदारपुरम में योगा थीम पर आधारित शहर के सबसे बड़े पार्क का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है और 11 स्थानों पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छता और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रयासों के परिणामस्वरूप देहरादून ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत देश में 19वां स्थान पाया है। साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में भी शहर ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए 62वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए शहर में भूमिगत पार्किंग का विकास किया जा रहा है और रिस्पना व बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना भी तैयार है।
इस अवसर पर नगर निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि देहरादून को एक स्वच्छ, हरित और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में निगम सतत् कार्यरत है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायकगण खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, नगरायुक्त नमामि बंसल सहित अधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।




