उत्तराखण्ड
नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दिन जिम्नास्ट अभिजीत ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।

संवादसूत्र देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी हॉल में 7 से 10 अगस्त तक आयोजित हुई नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2025 का समापन हो गया है। इस चार दिवसीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। जिम्नास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के 16 राज्यों से 700 से अधिक बालक और बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने अपनी कला और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि ट्रैम्पोलिन सीनियर वर्ग में रही, जहाँ जिम्नास्ट अभिजीत ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया, जबकि इसी इवेंट में उदित चौहान ने कांस्य पदक हासिल किया। इन व्यक्तिगत सफलताओं के दम पर उत्तराखंड की टीम ने ट्रैम्पोलिन सीनियर इवेंट में पहला स्थान हासिल किया।
एक्रोबेटिक्स स्पर्धाओं में भी उत्तराखंड का दबदबा देखने को मिला। एक्रोबेटिक्स मेन-पेयर डायनेमिक जिम्नास्टिक इवेंट में उत्तराखंड की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, एक्रोबेटिक्स कंबाइंड मेन पेयर इवेंट में टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
जूनियर वर्ग में, पश्चिम बंगाल ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते। पदक तालिका में उनके बाद महाराष्ट्र और फिर कर्नाटक की टीम रही।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माता जी श्रीमती रामकुमारी जी, अध्यक्ष, जिम्नास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौधरी, भाजपा के प्रदेश संयोजक अभिषेक साही, और आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा उपस्थित रहे। इन सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

