उत्तराखण्ड
ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगे 92880 रुपये।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: हेली टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर 92 हजार 880 रूपए की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार केदारनाथ दर्शनों को 12 सदस्यी टीम के साथ पहुंचे शिकायतकर्ता वरूण सूद पुत्र स्वरूप किशन सूद निवासी अंकूर निवास नियर अली मंजिल थाना ढली जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने थाना गुप्तकाशी थाने में तहरीर देते हुए कहा कि वह अपने साथियों के साथ श्री केदारनाथ धाम के यात्रा लिए आये थे। गुप्तकाशी पहुंचकर होटल नारायण (जाखधार रोड़) में ठहरे हुए थे। हेलीकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाईन सर्च किया तो एक मोबाइल नम्बर मिला। जिस नम्बर पर काॅल करने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को पवनहंस हेली का ऐजेन्ट बताया व हेली टिकट उपलब्ध कराने की बात कही गयी। 12 टिकट हेली टिकट उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ। शिकायत कर्ता ने गूगल पे के माध्यम से उस व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराये गये खाते में 92880 रूपए डाले गये, जिसके एवज में उक्त व्यक्ति द्वारा 12 टिकट व्हट्सएप पर उपलब्ध कराये गये। इन टिकटों का प्रिन्ट लेकर हैलीपैड पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि ये टिकट फर्जी हैं, और उनको ठग लिया गया है। उस नम्बर पर कॉल करने पर उसके द्वारा अब काॅल रिसीव नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ हुई ठगी के सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर धारा 420 भा0द0वि0 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डाँ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी से बचें, हैलीकॉप्टर टिकटों के लिये गूगल पर सर्च न करें, टिकटों की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट से ही करें।