उत्तराखण्ड
एक बार फिर देश में कोरोना ने पसारे पैर,कई छात्रों पर कोरोना का असर: देश में 30 दिन में 2400 स्टूडेंट पॉजिटिव।
संवादसूत्र देहरादून/ दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण फिर से चिंताजनक हालात पैदा कर रहा है। 10 बड़े राज्यों में पिछले 30 दिन में 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1700 स्टूडेंट महाराष्ट्र के हैं। संक्रमित होने वाले ज्यादातर छात्र शादी-पार्टियों में या तो खुद शामिल हुए थे, या उनके परिजन किसी कार्यक्रम से लौटे थे।
उधर, कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स की संख्या गुरुवार को 182 हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को यहां 66 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। खास बात यह है कि सभी फुली वैक्सीनेटेड थे, यानी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे। कॉलेज के हेल्थ ऑफिसर्स ने कहा कि कुछ दिनों पहले फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई थी, उससे ही कोरोना फैला होगा।
राजस्थान: 12 छात्रों के संक्रमित होने के बाद स्कूल बंद राजस्थान में 20 सितंबर से स्कूल खोल दिए गए। 23 नवंबर को जयपुर के एक स्कूल में 185 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 12 से ज्यादा पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण से पिछसे सप्ताह यहां एक बच्चे की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 नवंबर को जयपुर के एक स्कूल में 2 बच्चे पॉजिटिव आए थे। इनके माता-पिता एक शादी में गए थे। उनके लौटने के बाद सभी संक्रमित हो गए।
महाराष्ट्र: स्कूल खुलने के बाद बढ़े पॉजिटिव स्टूडेंट महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से स्कूल खुल चुके हैं। यहां पिछले 1 महीने के अंदर 1700 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। रोजाना मामले 600 से 800 के बीच आ रहे हैं।
ओडिशा: 75 छात्र पॉजिटिव आने के बाद अलर्ट ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 23 नवंबर को सरकारी स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में मेडिकल कॉलेज के 22 छात्र संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाई गईं लड़कियां 8वीं, 9वीं और 10वीं की छात्राएं थीं।
पंजाब: 14 छात्र पॉजिटिव आने के बाद नवोदय स्कूल बंद ,पंजाब में 2 अगस्त से स्कूल खोले गए। यहां 24 नवंबर को मुक्तसर के नवोदय स्कूल में 14 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें 12 छात्राएं थीं। केस सामने आने के बाद स्कूल को बंद कर संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया।
हिमाचल: कांगड़ा जिले में ही 408 छात्र पॉजिटिव हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पिछले एक महीने के अंदर 408 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में 50 टीचर भी शामिल हैं। इससे पहले 29 अक्टूबर को राज्य में 65 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
उत्तराखंड: दून स्कूल में 8 स्टूडेंट मिले थे पॉजिटिव राज्य में 26 नवंबर यानी आज से स्कूल पूरी तरह खुल गए हैं। पहले इन्हें सिर्फ 4 घंटे संचालित किया जा रहा था । इससे पहले यहां अक्टूबर में दून स्कूल के 8 छात्र पॉजिटिव आए थे। सभी संक्रमित छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया था।
मध्यप्रदेश: IIM में 9 डिफेंस ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में 1 नवंबर से स्कूल खुल गए हैं। 24 नवंबर को इंदौर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में 9 डिफेंस ऑफिसर पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 7 की उम्र 35 साल से भी कम है। एक सप्ताह पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। प्रदेश में इस समय करीब 85 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली: नवंबर में खुले थे स्कूल, फिर बंद किए राजधानी में 1 नवंबर से स्कूल खुले थे, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण दोबारा छुट्टी घोषित कर दी गई। यहां पिछले एक सप्ताह से रोजाना 30-40 कोरोना केस सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमण दर 0.05% है। गुरुवार तक यहां संक्रमण के 14.40 लाख केस सामने आ चुके हैं। 14.15 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
UP: एक्टिव केस 100 के करीब उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खुल चुके हैं। यहां 23 नवंबर को 12 नए संक्रमित मिले थे। इसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 104 हो गए थे। राज्य में अब तक 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 16.87 लाख ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। अभी तक कुल 8.64 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है।