उत्तराखण्ड
डीएम का आदेश:अब मसूरी में जा सकेंगे वीकेंड में 15000 पर्यटक ही।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविंड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जो कि जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत भी यथावत लागू एंव प्रभावी होगें।
कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत पर मसूरी आने हेतु अन्य वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब / नदी / झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यहाँ पर यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मसूरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यथा होटलों तथा होम स्टे में उपलब्ध कमरो के दृष्टिगत सप्ताहांत में अधिकतम 15000 पर्यटकों को ही अनुमति अनुमन्य होगी।
समस्त शासकीय कार्यालयों में सभी समूहों के अधिकारियों / कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा कोविड महामारी के बचाव हेतु आवश्यक सावधानी सुरक्षात्मक व्यवस्था सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी।

