उत्तराखण्ड
रात भर की बारिश से जागा प्रशासन,स्कूलों की छुट्टी के आदेश।

संवादसूत्र देहरादून: रात भर से लगातार बारिश के बाद जिला मजिस्ट्रेट देहरादून ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए, जबकि मौसम विभाग से कल ही अलर्ट जारी किया गया था,,चार जिलों नैनीताल,बागेश्वर,चंपावत और पिथौरागढ़ में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कल शाम ही 1 से 12 तक की कक्षाओं की छुट्टी घोषित की गई थी।
सुबह छुट्टी के msg आने से पहले ही कई बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे।

