देश-विदेश
ऑस्कर अवार्ड:फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बिखेरा जलवा, सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर अपने नाम किये,13 कैटेगरी में मिला था नामांकन।
किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर,एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस और फ़िल्म ओपेनहाइमर के लिए क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला।
96वें अकादमी पुरस्कार लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर आयोजित हुआ। भारत में इसका प्रसारण 11 मार्च सुबह चार बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ। मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला।
ऑस्कर समारोह में पुअर थिंग्स और ओपनेहाइमर का जलवा देखने को मिला है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म को 13 और पुअर थिंग्स को कुल 11 कैटेगरी में नामांकन मिला था, जिसमें से इन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए।
फिल्म ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फिल्म ने बार्बी, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को दिया गया। बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने बाजी मारी। इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने अवॉर्ड जीता।
दा वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं, ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला। इस कैटेगरी में उनका मुकाबला स्टर्लिंग के. ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन, रॉबर्ट डी नीरो – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, रयान गोसलिंग – बार्बी और मार्क रफालो – पुअर थिंग्स से था। निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर रेस में पीछे रह गई। ’20 डेज इन मारियुपोल’ को बेस्ट डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला। सिनेमैटोग्राफी और ओरिजनल स्कोर के लिए ओपनेहाइमर ने अवॉर्ड जीते। वहीं, बार्बी को ओरिजनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार दिया गया।
बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्टर
किलियन मर्फी – ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस
एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ – द होल्डओवर्स
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले
अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट सिनेमटोग्राफी
ओपेनहाइमर: होयते वान होयटेमा
बेस्ट साउंड
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
“बार्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर
बेस्ट ओरिजनल स्कोर
ओपनेहाइमर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
पुअर थिंग्स – होली वाडिंगटन
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म
द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
द वॉर इज ओवर
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
द बॉय एंड द हेरॉन
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल
पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
पुअर थिंग्स
बेस्ट एडिटिंग
ओपेनहाइमर
विजुअल इफेक्ट्स
गॉडजिला माइनस वन
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
द वंडर फुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर