आर्मी
पाकिस्तान के नापाक इरादे बराक 8 मिसाइल ने किए ढेर,आखिर क्या खास है इसमें।

संवादसूत्र देहरादून: पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को हुई घुसपैठ की कोशिश का भारत ने करारा जवाब दिया। भारतीय सेनाओं ने अपने शक्तिशाली सुरक्षा कवचों से सभी नापाक मंसूबों को ढेर कर दिया। रक्षा सूत्रों की मानें तो भारत ने एस-400 मिसाइल सिस्टम, आकाश मिसाइल के साथ ही बराक-8 मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान के हमले को विफल करने के लिए किया।
बराक 8 मिसाइल
बराक-8 एक भारत-इस्राइल सहयोग से तैयार लंबी दूरी वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। बराक 8 को मध्यम दूरी के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, एंटी शिप मिसाइल, ड्रोन के साथ-साथ क्रूज मिसाइलों और अन्य हवाई खतरे को नष्ट करने में सक्षम है। बराक 8 को संयुक्त रूप से इस्राइल की इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।
परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की बराक 8 मिसाइल में तमाम खासियत हैं। इसमें अधिक उन्नत खोज की सुविधा और लंबी दूरी तक जाने की क्षमता है। बराक-8 मिसाइल की मारक क्षमता 70 से 100 किमी तक है। यह बिना धुएं के आगे बढ़ती है। साढ़े चार मीटर लंबी मिसाइल का वजन करीब तीन टन है और यह 70 किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम है। बराक-8 मिसाइल बहुउद्देशीय निगरानी और खतरे का पता लगाने वाली राडार प्रणाली से लैस है। जहाज पर इसका इस्तेमाल एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के रूप में किया जाता है। इसकी रफ्तार 2400 किमी प्रतिघंटा तक होती है। यह एक साथ कई लक्ष्यों को नेस्तनाबूद कर सकती है।
इससे पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। दहशतगर्दों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी। इसके बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ने के लिए एकजुट हो गया। इस बीच भारत ने आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाईं और 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया।
दुनिया की नजर इसी मॉक ड्रिल पर थी कि 6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर व सियालकोट समेत सात शहरों पर एकसाथ जवाबी कार्रवाई की।

