उत्तराखण्ड
राज्य में लगातार बढ़ रहा बाघ का आतंक।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाघ और गुलदार के आतंक से जनता में दहशत।जनवरी से अब तक इस साल जंगली जानवरों के हमले में हो चुकी है 66 लोगों की मौत।
16 मौत बाघ के हमले में, पांच मौत हाथी के हमले में, और 19 मौत गुलदार के हमले में हुई,राज्य बनने के 23 सालो में जंगली जानवरों के हमलों से 514 की हुई मौत।
अब तक 1868 लोग हो चुके जानवरो के हमलों में घायल, हरिद्वार जैसे शहरी क्षेत्रों में भी एक हफ्ते में 3 लोग गुलदार के हमले में घायल हुए।रुद्रप्रयाग में पिछले 8 सालों में 7 लोगो की हुई मौत।