उत्तराखण्ड
गुलदार के डर से अभिभावकों ने बच्चे स्कूल नहीं भेजें।
संवादसूत्र देहरादून/ उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणि गांव क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है । गत रात्रि को उडारी गाड़ के पास सड़क पर गुलदार दिखा है। गुलदार को लेकर इतनी दहशत है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज बल्डोगी और कन्या जूनियर हाई स्कूल बल्डोगी में पढ़ने वाले बड़ी मणि और बरोल गांव के बच्चों को अभिभावकों ने स्कूल नहीं भेजा है।
गत शनिवार की शाम को बड़ी मणि गांव के पास गुजारने घास काटने गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी पर हमला किया और मार डाला । इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। गत रविवार को बरोल व बड़ी मणि गांव के ग्रामीण शाम 5:00 बजे अपने घरों में कैद हो गए थे। स्यांसू चिन्यालीसौड़ मार्ग पर बड़ी मणि के पास उडारी गाड़ में एक यूटिलिटी चालक को गुलदार सड़क पर दिखा। बरोल गांव के प्रधान दिलबर सिंह पंवार ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज बल्डोगी और कन्या जूनियर हाई स्कूल बल्डोगी जाने के लिए बच्चों को करीब 2 से 3 किलोमीटर चलना पड़ता है। स्कूल तक सड़क मार्ग का रास्ता झाड़ियों और जंगल के बीच से होकर जाता है। गुलदार के भय के कारण आज सोमवार को अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है। बड़ी मणि गांव निवासी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम रमोला ने कहा कि गांव में महिलाएं भी भयभीत हैं। महिलाएं भी खेत और जंगल जाने के लिए डर रही हैं।