उत्तराखण्ड
जनता की सेहत से खिलवाड़,300 किलो मावे के साथ एक गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: दून पुलिस ने दीपावली और धनतेरस के अवसर पर जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देहरादून में नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 300 किलो मिलावटी मावा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने त्योहारों के मद्देनजर शहर में बाहरी राज्यों से लाए जाने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस की विशेष चैकिंग के दौरान, कोतवाली नगर की टीम ने कोतवाल चंद्रभान अधिकारी की देखरेख में सिंघल मंडी तिराहे, लक्खीबाग में रात को एक सिल्वर रंग की इंडिगो कार को रोका। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से 300 किलो मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद हुआ। मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाकर मावे का निरीक्षण और परिक्षण कराया गया, जिसमें इसे प्रथम दृष्टया सिंथेटिक मावा घोषित किया गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मौके पर मावे का नमूना लिया, और शेष मावे को नष्ट कर दिया गया।
पकड़े गए आरोपित की पहचान अमित निवासी टनडेडा, थाना काकरोली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह यह मावा रामपुरी, मुजफ्फरनगर से लाया था और इसे दीपावली के अवसर पर देहरादून शहर की प्रतिष्ठित दुकानों और डेयरियों पर अधिक कीमत पर बेचने की योजना बना रहा था।